चंडीगढ़ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी ! रिटायर्ड ASI की पत्‍नी और बेटे सहित निर्मम हत्‍या, खून से सने शव बरामद

Triple Murder in Chandigarh : पंजाब पुलिस से ASI कुलदीप सिंह 2019 में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे पत्‍नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ पाली के साथ हंबड़ा स्थित गांव नूरपूर बेट में आकर रहने लगे थे। रविवार के दिन उनकी बेरहमी से हत्‍या की दी गई।

लुधियाना के गांव नूरपुर बेट में मर्डर। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Triple Murder in Chandigarh : लुधियाना के गांव नूरपुर बेट से ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर पंजाब पुलिस के रिटायर्ड ASI परिवार सहित बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। घटना का खुलासा उस वक्‍त हुआ जब रिश्‍तेदार के कई बार फोन किए जाने के बाद भी ASI ने फोन नहीं हुआ। इस पर सशंकित लोग उनके घर पहुंचे और लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए। जहां का नजारा देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां पर देखा गया कि ASI, उनकी पत्‍नी और बेटे का शव खून से लथपथ होकर पड़ा है। घटना की सूवना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

ऐसे समझें पूरा मामला

पंजाब पुलिस से ASI कुलदीप सिंह 2019 में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे पत्‍नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ पाली के साथ हंबड़ा स्थित गांव नूरपूर बेट में आकर रहने लगे थे। रविवार के दिन उनके एक रिश्‍तेदार कुलजीत सिंह की बेटी ने फोन मिलाया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं हुआ। उसने आशंकित होकर अपने पिता को बताया तो शाम को वे लोग घर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट खुला है, जबकि अंदर का गेट बंद है। तब उन्‍होंने सरपंच को बुलवाकर गेट तोड़ा। अंदर दाखिल होते ही सबके होश उड़ गए। यहां देखा गया कि, कुलदीप सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। जबकि कमरे में बेड पर उनकी पत्‍नी और बेटे का शव पड़ा हुआ है।

लूट नहीं दूसरे इरादे से हुई हत्‍या

End Of Feed