Vande Bharat Express: अमृतसर और नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पांच घंटे में तय करेगी 450 किमी की दूरी
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे अब अमृतसर और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि, अब 450 किमी का ये सफर मात्र पांच घंटे में पूरा हो जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस। (सांकेतिक फोटो)
Vande Bharat Express: केंद्र सरकार भारत लगभग सभी बड़े और प्रमुख शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ रही है। इसी कड़ी में तमाम शहरों को एक या उससे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी हैं। भारतीय रेल के नेटवर्क को और भी ज्यादा सुदृढ़ बनाने और आम जनमानस को किफायती दाम में सुविधाजनक सफर कराने के उद्देश्य से वंदे भारत सभी राज्यों में चलाई जा रही है। अब अमृतसर से नई दिल्ली जाने वालों के लिए भी केंद्र सरकार खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अमृतसर और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बताश जा रहा है कि, इससे 450 किमी का सफर मात्र पांच घंटे में ही पूरा हो सकेगा।
यहां मिलेगा स्टॉपेज
अमृतसर से नई दिल्ली के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी। प्रारंभिक दिनों में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला और लुधियाना स्टेशन पर ही स्टॉपेज मिलेगा। इसक अलावा जालंधर सिटी स्टेशन पर इस ट्रेन को नहीं रोका जाएगा।
ये होगी ट्रेन की टाइमिंग
अमृसर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ये ट्रेन सुबह 7:55 बजे अमृतसर से रवाना होगी और पांच घंटे के बाद 9:32 पर लुधियाना पहुंचेगी। वहीं, दोपहर 1:05 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। रिटर्न में ये ट्रेन दोपहर 1:40 पर नई दिल्ली से छूटेगी और दोपहर 3:50 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4:59 पर लुधियाना और शाम 6:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। खास बातें भी जानें
अधिकारियों ने बताया है कि, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन अमृतसर-नई दिल्ली रूट की पहली हाई स्पीड ट्रेन होगी। गौरतलब है कि, इस रूट की बाकी यात्री ट्रेनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी। ये भी बताया जा रहा है कि, ट्रेन की समयसारिणी और हॉल्ट स्टेशन की सूची जारी हो गई है। आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, ट्रेन को साहनेवाल स्टेशन पर अप और डाउन के दौरान ठहराव देने के लिए मंथन हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Maharashtra Accident: स्विफ्ट और स्कोडा कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
आज का मौसम, 1 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: आज घने कोहरे की आगोश में कई राज्य, फरवरी के पहले हफ्ते में दस्तक देगी बारिश
सासाराम स्टेशन पर युवक ने डस्टबिन से तोड़ा कुंभ स्पेशल ट्रेन का गेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, RPF ने दर्ज की शिकायत
Ghaziabad: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, धमाकों की आवाज से टूटे आसपास के मकानों के शीशे
गुरुग्राम से डायरेक्ट महाकुंभ स्पेशल बस सेवा, सिर्फ इतने रुपये में बुक करें टिकट; मिलेगी ये खास सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited