Best Places To Celebrate Valentine Day in Chandigarh: चंडीगढ़ के इन नाइट क्‍लबों में लाइव बैंड परफॉर्मेंस के बीच करें प्रपोज

Best Places To Celebrate Valentine Day in Chandigarh: रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। इस वीक को खास बनाने के लिए चंडीगढ़ के क्‍लबों द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं। ज्‍यादातर क्‍लबों में इस पूरे सप्‍ताह लाइव बैंड परफार्मेंस होंगे। इन क्‍लबों में अपने पार्टनर के साथ पहुंचकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

चंडीगढ़ के क्‍लबों में ले लाइव बैंड परफार्मेंस का मजा

मुख्य बातें
  • क्‍लबों में पूरे सप्‍ताह होगा लाइव बैंड परफार्मेंस
  • शाम 9 से रात 12 बजे तक चलेगा लाइव म्‍यूजिक
  • परफार्मेंस देखने के लिए कपल्‍स और सिंगल का अलग रेट


Best Places To Celebrate Valentine Day in Chandigarh: हर प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है। आज रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। इस वीक का हर कपल्‍स बेसब्री से इंतजार करता है। वैलेंटाइन डे शुरू होते ही आबो-हवा में इश्क और प्‍यार घुला जाता है, इसलिए फरवरी माह को ‘माह-ए-मोहब्बत’ भी कहा जाता है। युवाओं में वैलेंटाइन डे को लेकर अलग क्रेज होता है। वैलेंटाइन के प्रप्रोज डे को युवा अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप भी इस दिन अपने लव वन को प्रपोज करना चाहते हैं तो चंडीगढ़ के क्‍लब आपके इस दिन को खास बना देंगे।

संबंधित खबरें

वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए चंडीगढ़ के क्‍लब लाइव बैंड परफार्मेंस देंगे। कल भी कई क्‍लबों में इस तरह का परफार्मेंस होगा, जहां आप अपने पार्टनर को रोमांटिक म्‍यूजिक के साथ प्रपोज कर सकते हैं। शहर के ज्यादातर क्लबों ने वैलेंटाइन डे की अलग-अलग तरह की खास तैयारी की है। क्‍लबों में लाइव परफार्मेंस के लिए रात नौ बजे तक ही एंट्री होगी। इसके लिए सभी क्लबों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर रेट और नियम-शर्तें की डिटेल दे रखी है। इन सेलिब्रेशन में जाने के लिए सिंगल और कपल एंट्री की अलग-अलग एंट्री फीस रहेगी।

संबंधित खबरें

यहां पर होंगे लाइव बैंड परफार्मेंस चंडीगढ़ की नाइट लाइफ मध्यमार्ग स्थित सेक्टर-9 और सेक्टर 26 में दिखती है। यहीं पर शहर के सबसे ज्यादा क्लब मौजूद हैं। इनमें से ज्‍यादातर क्लबों में पूरे सप्‍ताह अलग-अलग थीम पर नाइट पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इन क्लबों में रात नौ से पार्टी शुरू होगी और 12 बजे तक लाइव बैंड परफार्मेंस करेंगे। यहां के बूम बॉक्स, चेयर्स और काऊ ब्वॉय में वेलेंटाइन-डे पर डांस पार्टी के अलावा पंजाबी डीजे और सिंग लाइव म्यूजिक परफार्मेस करेंगे। इसी तरह सेक्टर-26 में मौजूद प्रेंकस्टर्स, मॉब, बीच एंड ब्रयू, हार्ड रॉक कैफे और कल्चर में लाइव बैंड परफार्मेंस देंगे। इन सभी जगहों पर कपल्‍स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां पर आप म्‍यूजिक का मजा लेने के साथ अपने पार्टनर को अपने दिल का हाल सुना सकते हैं। हालांकि ध्‍यान रखें कि, अगर नाइट को यादगार बनाना है तो इन क्‍लबों में समय पर पहुंच जाएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed