चंडीगढ़ जा रहे मां-बेटे की ट्रेन में बिगड़ी तबियत, महिला की मौत

हरिहर एक्सप्रेस में गुरुवार को एक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ छपरा से चंडीगढ़ जाने के लिए रवाना हुई थी। तभी मां-बेटे की वाराणसी में तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सुल्तानपुर पहुंचने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Dead

ट्रेन में तबियत बिगड़ने से महिला की मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
Woman dies in Harihar Express: हरिहर एक्सप्रेस से चंडीगढ़ जा रहे मां-बेटे की ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी किशोरी देवी (58) अपने बेटे प्रदीप महतो और बेटी सरिता के साथ छपरा से हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में चंडीगढ़ जाने के लिए सवार हुई थीं।

सुल्तानपुर में अस्पताल ले जाया गया

बेटी सरिता के अनुसार जब ट्रेन वाराणसी से निकली तो उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी। आरपीएफ ने बताया कि सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते किशोरी देवी बेहोश हो गई और उनके बेटे का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर तत्काल दोनों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी देवी को मृत घोषित कर दिया।

गर्मी के कारण तबियत बिगड़ने की आशंका

मेडिकल कॉलेज के डॉ. विकास ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक गर्मी के कारण तबीयत खराब हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी। आरपीएफ प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited