Char Dham Yatra: चार धाम तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी, हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर हो गया लाखों का खेल
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम तीर्थयात्रियों के साथ लाखों रुपये की हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी का पता चला है। 2023-2024 के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी के 47 मामलों में 10 लाख रुपये मूल्य की धोखाधड़ी हुई
- चार धाम तीर्थयात्रियों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी
- हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर लाखों रुपये का फ्रॉड
- 2023 और 2024 में यात्रियों के साथ हुआ खेल
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम तीर्थयात्रियों के साथ लाखों रुपये की हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के कार्यालय ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा कि 2023 और 2024 में रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी, देहरादून और चमोली समेत उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी के 26 मामले दर्ज किए गए हैं।
गढ़वाल आईजी कार्यालय ने बताया कि 2024 में इनमें से छह मामले रुद्रप्रयाग में, दो-दो हरिद्वार और उत्तरकाशी में एवं चार देहरादून में दर्ज किए गए। 2023 में रुद्रप्रयाग में आठ, हरिद्वार और चमोली में एक-एक और देहरादून में दो मामले दर्ज किए गए।
नोएडा निवासी अमित गुप्ता ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत आवेदन किया था। हालांकि, उत्तराखंड पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ के आंकड़ों का हवाला देते हुए गुप्ता ने बताया कि 2023-2024 के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी के 47 मामलों में 10 लाख रुपये मूल्य की धोखाधड़ी हुई और इन मामलों में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited