Char Dham Yatra: चार धाम यात्रियों के लिए जरूरी खबर, एक जून से शुरू होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन; कोटा तय

चारधाम यात्रा को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। चार धाम यात्रा को लेकर एक जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही भीड़ को कम करने के लिए कोटा भी तय किया गया है।

फाइल फोटो।

Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर ऑफलाइन पंजीकरण एक जून से शुरू हो जाएगा। चार धाम यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में कोटा तय

उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है। हालांकि, परिस्थितियों के अनुसार यात्रियों के कोटा को घटाया और बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देश दिया कि पंजीकरण सुबह सात बजे से शुरू किया जाए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दोपहर में पंजीकरण तीन बजे से शुरू किया जाए।

End Of Feed