Chardham Yatra 2024: चारधाम रजिस्ट्रेशन का टूट रहा रिकॉर्ड, यात्रा के लिए तैयारियां जारी, जानिए अबतक का हर अपडेट

Chardham Yatra: चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए लगातार लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। मंगलवार को चार धामों और हेमकुंड के लिए 74,503 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विभाग भी यात्रा की तैयारियों में जुटा है। जानिए चारधाम से जुड़ा हर अपडेट-

चारधाम यात्रा 2024

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए लगातार लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। एक ओर श्रद्धालु रजिस्ट्रेन करा रहे हैं, दूसरी ओर यात्रा से जुड़े विभाग उतने ही खुशी और उत्साह के साथ इस पवित्र यात्रा की तैयारियों में लगे हैं। इस बार यह यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है। अब तक यात्रा के लिए लाखों रजिस्टेशन कराएं जा चुके हैं। वहीं मंगलवार को चार धामों और हेमकुंड के लिए 74,503 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।मंगलवार को चार धामों और हेमकुंड के लिए 74,503 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चार धाम और हेमकुंड के लिए 14,00,688 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
वहीं केदारनाथ थाम के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए आज 27873, बदरीनाथ धाम के लिए 22612, गंगोत्री धाम के लिए 13030 और यमुनोत्री धाम के लिए 9452 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि, हेमकुंड साहिब के लिए 1536 तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वेब पोर्टल से 59324, मोबाइल एप से 9212 औैर व्हाट्सएप से 5967 कुल 74503 रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल को हुए हैं। एक तरफ जहां सोमवार को मुख्य सचिव ने केदारनाथ में यात्रा की तैयारियों को चेक किया। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग भी अपनी जिम्मेदारियां निभाने को तैयार नजर आईं। इसके लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण 30 अप्रैल को टेबल टॉप एक्सरसाइज और और 2 मई मॉक एक्सरसाइज की तैयारियां करने जा रही हैं।
End Of Feed