Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए 11 दिन में 15 लाख रजिस्ट्रेशन, 10 मई को खुलेंगे कपाट, जानिए यात्रा से जुड़ी हर अपडेट
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश 15 मई से शुरू हो गए हैं। बड़ी संख्या में यात्री पंजीकरण करा रहे हैं, उससे ये साफ पता चलता है कि इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी अपडेट-
चारधाम यात्रा 2024
Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश 15 मई से शुरू किए जा चुके हैं। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में यात्री रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, उससे ये साफ है पता चलता है कि इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा। पिछले साल की बात करें तो इसके लिए करीब 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रा मागों पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की बुकिंग में इजाफा हो रहा है। 22 फरकी 2024 से अभी तक 13 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है।
अबतक इतने श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
अभी तक गंगोत्री के लिए 277901, यमुनोत्री 253883, केदारनाथ 521052, बदरीनाथ 436688 और हेमकुंड साहिब के लिए 23469 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कंट्रोल रूम बनाः ब्रद्धालुओं को मौसम, सड़क अवरुद्ध, बुकिंग समेत हर तरह की जानकारी मिल सकेगी। बद्धालु फोन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135- 2552627 पर संपर्क कर सकते हैं।
चारों धामों का होगा सुरक्षा ऑडिट
उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में गुरुवार को भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरोती सुहागिन महिलाएं। हिन्दुस्कान
उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले चारों धामों और हेमकुंड साहिब में सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने अधिकारियों की बैठक में थे निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि यात्रा रूट पर दैनिक जरूरत के सामानों के दाम तय करने और उनकी रेट लिस्ट दुकानों के बाहर चस्पा करने की कार्रवाई भी की प्रशासन के साथ मिलकर पूरी की जाए।
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए टूट रहा रिकॉर्ड, तैयारियां चालू, जानिए अबतक का हर अपडेट
बदरीनाथ के लिए रवाना यात्रा
नरेंद्रनगर (टिहरी)। भगवान बदरीनाथ के अभिषेक और अखंड जीत के लिए नरेंद्रनगर राज महल में गुरुवार को तिलों का तेल पिरोया गया। परंपरा अनुसार पूरी प्रक्रिया के बाद तिलों का तेल भरकर गाडू घड़ा यात्रा बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुई। 12 मई को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने हैं। नरेंद्रनगर राज महल में महिलाओं ने पीले वस पहनकर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक में प्रयोग होने वाले तिलों का तेल पिरोने की रस्म निभाई।
जवानों ने काटा हेमकुंड मार्ग पर पहला हिमखंड
हेमकुंड साहिब यस मार्ग घर धांगरिया मुरुद्वारे से डेढ़ किमी आगे भौजूद पहले हिमखान को काटकर सेना ने रास्ता बनाया है। मकुंड पैदल यात्रा मार्ग जहां बर्फ हटाई गई, वहां 50 फीट लंबा एक हिमखंड पैदल मार्ग पर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्र
Kumbh Fire Incident: महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, गड़बड़ी मिली तो..., आग की घटना से प्रशासन अलर्ट
झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग केस: चर्चित IAS पूजा सिंघल का निलंबन वापस; जेल में कटे 28 महीने
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं
Maha Kumbh 2025: एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी योगी कैबिनेट, 54 मंत्रियों को गई कॉल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited