Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए 11 दिन में 15 लाख रजिस्ट्रेशन, 10 मई को खुलेंगे कपाट, जानिए यात्रा से जुड़ी हर अपडेट

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश 15 मई से शुरू हो गए हैं। बड़ी संख्या में यात्री पंजीकरण करा रहे हैं, उससे ये साफ पता चलता है कि इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी अपडेट-

चारधाम यात्रा 2024

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश 15 मई से शुरू किए जा चुके हैं। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में यात्री रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, उससे ये साफ है पता चलता है कि इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा। पिछले साल की बात करें तो इसके लिए करीब 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रा मागों पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की बुकिंग में इजाफा हो रहा है। 22 फरकी 2024 से अभी तक 13 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है।
अबतक इतने श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
अभी तक गंगोत्री के लिए 277901, यमुनोत्री 253883, केदारनाथ 521052, बदरीनाथ 436688 और हेमकुंड साहिब के लिए 23469 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कंट्रोल रूम बनाः ब्रद्धालुओं को मौसम, सड़क अवरुद्ध, बुकिंग समेत हर तरह की जानकारी मिल सकेगी। बद्धालु फोन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135- 2552627 पर संपर्क कर सकते हैं।
End Of Feed