चारधाम यात्रा पर यात्रियों का रेला, रजिस्ट्रेशन बंद; अव्यवस्था के बाद प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

चारधाम यात्रा के लिए 10 मई से धामों के कपाट खोल दिए गए हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। लेकिन, प्रशासन की अधूरी तैयारियां यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई हैं। वहीं अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में यात्रा पर जाने से पहले इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर अपनी तैयारियां जरूर पूरी कर लें-

चारधाम यात्रा 2024

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए 10 मई को धामों के द्वार खोले दिए गए हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन, इन यात्रियों के लिए गए प्रशासन की व्यवस्था ठप गई हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई माह के लिए बंद कर दिए गए हैं, जो अब अगले महीने ही खोले जाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भक्तों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। तो दूसरी ओर यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं को जाम से लेकर खाने-पीने और ठहरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले की गई प्रशासन की अधूरी तैयारियां तीर्थ यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई हैं।

हालांकि, हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। लेकिन, इसके लिए लोगों को लंबी कतारों में घंटों जूझना पड़ता है। अब उसे भी 15 और 16 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि 14 मई तक 67,965 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अभी भी भारी संख्या में यात्री दर्शन के लिए पहुंच तो रहे हैं। ऐसे में पर्यटन या तीर्थाटन के लिए यदि आप उत्तराखंड आ रहे हैं, तो पूरी तैयारी के साथ आएं। चारधाम यात्रा में वाहनों के दबाव के चलते कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम और अचानक बारिश से रास्ते बंद होने की आशंका बनी रहती है। बहुत ऊंचाई वाले जगहों पर मौसम ठंडा रहता है। इन स्थितियों को देखते हुए सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

End Of Feed