Chardham Yatra: 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, रजिस्ट्रेशन चालू, यहां जानें Step by Step Process

10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 15 अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। अगर आप भी यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो ऑनलाइन पंजिकरण की सारी डिटेल्स यहां दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें-

चारधाम यात्रा

Chardham Yatra 2024: अगर आप भी इस बार चार धाम यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल चालू किए जाएंगे। उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है, जिसमें केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे, इसी दिन अक्षय तृतिया है। वहीं विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ की कपाट 12 मई को खोल दिए जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार ने रिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल, ऐप और व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिए हैं, ताकि श्रद्धालु इसके माध्यम से घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा सकें।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे यात्रा
अगर आपको चारधाम के यात्रा के लिए जाना है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बिना आप चारधाम की यात्रा नहीं कर सकेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा की अनुमती नहीं है। इसलिए यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके बाद ही आप उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र या किसी भी दूसरे राज्यों से केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चार धामों की यात्रा पर जा सकेंगे।
End Of Feed
अगली खबर