Mahakumbh: 10 से अधिक भाषाओं में होगा चैटबॉट 'कुंभ सहायक', श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ 2025 में चैटबॉट कुंभ सहायक विकसित किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं 10 से अधिक भाषाओं में बोलकर और लिखकर जानकारी प्राप्त कर सेकेंगे। इस बार पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त भी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मेले से जुड़े सभी अहम कार्यों को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए।
प्रयागराज
Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 2025 में लगने वाला महाकुंभ सिर्फ स्वस्छ और सुरक्षित ही नहीं बल्कि डिजिटल भी होने वाला है। महाकुंभ में पहली बार AI जेनरेटिव चैटबॉट विकसित किया जा रहा है। इस चैट बॉट का नाम 'कुंभ सहायक' है। इसकी मदद से श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस चैटबॉट में पार्किंग, नेवीगेशन और रुकने के स्थान सहित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस चैटबॉट में श्रद्धालु 10 से अधिक भाषाओं में लिख और बोलकर सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे। मेला प्रशासन, इस बार एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे भी लगा रहा है।
15 दिसंबर तक पूरे होंगे मेले से जुड़े काम
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मंगलवार को कुम्भ मेला प्राधिकरण में महाकुम्भ मेले की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होने बताया, “अधिकारियों को मेले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार पिछले एक वर्ष से महाकुम्भ की तैयारी में लगी हुई है और लगभग 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। ये परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘इस बार के मेले में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। इसलिए साइबर सुरक्षा से लेकर भौतिक सुरक्षा तक सभी की व्यवस्था की जा रही है। महाकुम्भ 4,000 हेक्टेयर क्षेत्र में लगने जा रहा है जहां लगभग 40,000 पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।’’
प्लास्टिक मुक्त रहेगा मेला क्षेत्र
मुख्य सचिव ने कहा, “पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। जहां भी अखाड़ों के शिविर होंगे.. भंडारों का आयोजन होगा, वहां दोना पत्तल आदि का इस्तेमाल किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “विदेश से भी लोगों को महाकुम्भ मेले में आमंत्रित करने का काम शासन और प्रशासन द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें आने का निमंत्रण दिया है। अब मुख्यमंत्री विदेश मंत्री से मिलेंगे जिसके बाद विभिन्न दूतावासों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी।’’
ये भी पढ़ें - संगमनगरी में AC ट्रेन कराएगी सुहाना सफर, चलने वाली है Prayagraj Light Metro
गंगा में ज्यादा पानी से काम में आ रही दिक्कत
सिंह ने बताया, ‘‘आज की तिथि में गंगा में 18,000 क्यूसेक पानी है जोकि ज्यादा है। सामान्य तौर पर इस समय 8,000 से 9,000 क्यूसेक पानी रहता है। पानी ज्यादा रहने से काम में दिक्कत आ रही थी, जिसे लेकर मेला प्रशासन काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, “जल निगम और सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया है कि किसी भी नाले से बिना शोधित जल गंगा में ना जाए। यह व्यवस्था पूरी सख्ती के साथ सुनिश्चित की जानी है। प्रयागराज में 10 एसटीपी बने हुए हैं जहां उचित शोधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’’
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कारोबारियों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य में अब सस्ता मिलेगा डीजल, सरकार ने घटाया टैक्स
'गार्ड ऑफ ऑनर और फूल माला देने की परंपरा हो बंद', CM फडणवीस का अधिकारियों को निर्देश
पहाड़ों पर बर्फबारी से Delhi NCR में बढ़ी ठंड, सर्द हवा से यूपी-बिहार में ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Road Accident: हरिद्वार में खड़े ट्रक में घुसी कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत
दिल्ली के लिए खुशियों वाला प्लान, सड़कों का बिछेगा जाल; यहां बनाया गया रिंग रोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited