Chhath Puja 2023: अब भी है मौका... इन ट्रेनों से आप छठ पर पहुंच जाएंगे अपने घर, आसानी से मिल जाएगी टिकट, ये रही पूरी जानकारी
Chhath Puja 2023 Special Train: छठ पूजा के आते ही बिहार, यूपी और झारखंड के लोग अपने-अपने घर पर्व मनाने जाने की तैयारी करने लगते हैं। स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसके माध्यम से लोग अपने घर पर्व मनाने जा सकते हैं।
छठ पूजा के अवस पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड को अन्य राज्यों से जोड़ने के लिए चलाई गइ स्पेशल ट्रेन
Chhath Puja 2023 Special Train: चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है। 17 नवंबर यानी शुक्रवार के नहाने खाने के बाद कल से व्रत शुरू किया जाएगा, जिसके बाद रविवार को डूबते सूर्य को अग्र और सुबह उगते सूर्य को अग्र दिया जाएगा। ये इस त्योहार पर सूर्य देव की पूजा की जाती है। महिलाएं अपने बच्चों के लिए इस व्रत को रखती है।
छठ पूजा के इस अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये यूपी, बिहार और झारखंड के उन लोगों के लिए होती है, जो नौकरी करने आदि के चलते दूसरे राज्य में रह रहे होते हैं। छठ पूजा के आते ही सभी अपने घरों का रुख करने लगते हैं, ताकि अपने परिवार के साथ मिलकर पर्व को मना सकें। इस बार छठ के अवसर पर घर जाने वाले लोगों की और भीड़ हो सकती है। त्योहार इस बार रविवार के दिन जो पड़ रहा है। शनिवार-रविवार को देखते हुए नौकरी पेशा करने वाले सभी लोग ऑफिस का काम पूरा कर ट्रेन पकड़ने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि यूपी, बिहार और झारखंड जाने के लिए कितनी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। आइए आपको इसके बारे में बताएं...
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा पर चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा के अवसर पर 238 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो अन्य राज्यों को बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के साथ जोड़ेगी।
सेंट्रल रेलवे - 14 ट्रेन
पूर्वी तट रेलवे - 12 ट्रेन
पूर्वी रेलवे - 8 ट्रेन
उत्तर रेलवे - 34
उत्तर पूर्वी रेलवे - 4
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे - 22
उत्तर पश्चिम रेलवे - 24
दक्षिणी रेलवे - 10
दक्षिण पूर्व रेलवे - 8
दक्षिण मध्य रेलवे - 58
दक्षिण पश्चिम रेलवे - 11
पश्चिम रेलवे - 36
छठ स्पेशल ट्रेन
इस प्रकार रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है।
बिहार, उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली छठ स्पेशल ट्रेन
1. पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर-आसनसोल-झाझा के रास्ते पटना जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 08449/08450 है।
2. डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते होते हुए गोरखपुर जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 05978/05977 है।
3. समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल ट्रेन भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से जाएगाी। इसका ट्रेन संख्या 09196 है।
4. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 04039 है।
5. सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 01107/01108 है।
6. सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल ट्रेन भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए आगे दानापुर जाएगी। इसका ट्रेन संख्या 01485
7. पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दानापुर बिहार जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 01483/01482 है।
8. राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बिहार की ओर जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 02365/02366 है।
9. धनबाद-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन झारखंड की ओर रवाना होगी। इसका ट्रेन नंबर 03309 है।
10. कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन कटपाडी-पेरंबूर-विजयवाड़ा-संबलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते आगे बरौनी की ओर जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 06059/06060 है।
छठ पूजा स्पेशन ट्रेन सेवा
11. जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल ट्रेन वाया आगरा फोर्ट-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते जोगबनी जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 09741/09742 है।
12. एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते बिहार के कटिहार जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 04640/04639 है।
13. अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन लुधियाना-मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते आगे दरभंगा जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 04650/04649 है।
14. यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर से होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 06225/06226 है।
15. SMVBHI-बरौनी-SMVBHI स्पेशल ट्रेन कटापदी- पेरंबूर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते बरौनी जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 06227/06228 है।
16. मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल ट्रेन काटापडी-पेरंबूर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल जाएगी। इसका ट्रेन नंबर 06221/06222 है।
इस प्रकार कई और ट्रेन है, जिनमें सफर कर आप अपने घर जा सकते हैं। स्पेशल ट्रेन के अवाला नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन में भी तत्काल बुकिंग की सुविधा है, जहां से आप आने वाले 2 दिन की टिकटों को बुक कर सकते हैं। यदि आपको छठ पूजा शाम वाले सूर्य अग्र के समय से पहले घर पहुंचना है ता आपको ऐसी ट्रेनों को पकड़ना होगा जो आपको सुबह 11 से 1 बजे के बीच स्टेशन पहुंच सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited