Chhath Puja Special Train 2023: छठ पूजा के मौके पर अब ट्रेनों में नहीं होगी मारामारी, Indian Railway ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

Chhath Puja Special Train

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है।

Chhat Puja Special Train: छठ पूजा का त्यौहार 17 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 नवंबर को इसका समापन होगा।
छठ पर्व को बिहार और यूपी में खासकर बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाता है। छठ पूजा के मौके पर देशभर से लोग त्योहार मनाने अपने-अपने घर जाते हैं। इस वजह से छठ पूजा के समय में ट्रेनों में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है और लोगों को तो कई बार जनरल टिकट लेकर जाना पड़ जाता है।
छठ पूजा के मौके पर बिहार के ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाती है, ताकि लोग अपने घर बिना किसी परेशानी के पहुंच सके और उन्हें आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। तो आइए जानते हैं कि छठ पूजा के लिए कौन- कौन सी ट्रेनें चलाई जा रही है।

छठ पूजा विशेष ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर 03635/03636 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया
प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे यह 03635 ट्रेन गया से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है। ट्रेन का संचालन 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक होगा।
ट्रेन (03636) आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 07:00 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन रात 08:45 बजे गया पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर (02248/02247) आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष ट्रेन
इस ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। यह ट्रेन मध्यरात्रि में 12.30 बजे चलकर शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 02247 से सफर करना होगा। यह ट्रेन इन्हीं तारीखों 9, 11, 16 और 18 नवंबर को संचालित होगी।
ट्रेन नंबर (02391/02392) पटना-आनंद विहार टर्मिनल
यह सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान चलेगी। इसके बाद वापसी दिशा में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगी।

पुरी-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे के पूर्वी तट रेलवे ने आगामी छठ पूजा के लिए पुरी और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और सोमवार और बुधवार को रात 11.30 बजे पुरी से रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन 08450 पटना-पुरी स्पेशल बनकर पटना से रवाना होगी। यह मंगलवार और गुरुवार को शाम छह बजे पटना से खुलेगी। एक और अनारक्षित ट्रेन न. 04068 की व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन नई दिल्ली से गया तक संचालित की जाएगी। रात 23.40 बजे से ट्रेन खुलेगी।

प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक

छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।
भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे डिवीजन ने कहा कि 13 नवंबर से इन दोनों स्थानों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं होगी। यह नियम 18 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।
रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा, अधिक संख्या में आरपीएफ (RPF) की तैनाती, जैसे कदम उठाये गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited