भूपेश बघेल साबित होंगे तुरुप का इक्का? कांग्रेस ने काका के नाम पर लगाया OBC कार्ड पर दांव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एग्जिट पोल आ चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। इस पर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल का कहना है कि इस बार फिर से कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल (Image Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • कांग्रेस के तुरुप का इक्का बन सकते हैं बघेल
  • ओबीसी समुदाय को साधने की कोशिश कर रही कांग्रेस
  • एग्जिट पोल में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
Chhattisgarh Exit Poll 2023: इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच गुरुवार को 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। इन एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश और राजस्थान कांटे की टक्कर है। वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से भूपेश बघेल को प्रदेश की कमाम मिल सकती है।
90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 53 सीटें मिलती दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों के काफी करीब माना जा रहा है। ऐसे में अगर यह एग्जिट पोल सही साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। लेकिन अगर अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो उस हिसाब से ये चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद खास होने वाला है।

ओबीसी कार्ड का पत्ता खोल सकती है कांग्रेस

इस बार होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को जमकर उठाया था। ऐसे में पार्टी जातिगत समीकरण को साधते हुए दलित-ओबीसी वोटर्स को अपने पाले में लाना चाहती है, जो आने वाले लोकसभा चुनाव में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
End Of Feed