Chhattisgarh Assembly Election 2023: सुकमा में बोले CM योगी, 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राम राज्य की उद्घोषणा'

Chhattisgarh Assembly Election 2023- छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 'राम मंदिर का निर्माण भारत के अंदर राम राज्य की उद्घोषणा' की शुरुआत है।

छत्तीसगढ़ में सीएम योगी

सुकमा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर हैं। रविवार को सुकमा में आयोजित बीजेपी की जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत के अंदर राम राज्य की उद्घोषणा की शुरुआत' है, जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा।

इस दिन होगा मतदान

छत्तीसगढ़ के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर राज्य में ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि सुकमा जिले की कोंटा सीट उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां पहले चरण में मतदान होगा। राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 20 सीटों पर तथा अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा।

सीएम ने बताया राम राज्य का अर्थ

End Of Feed