गजब लापरवाही है! ओडिशा के अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV में कैद महिला की करतूत
ओडिशा के संबलपुर के एक अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है-
सांकेतिक फोटो
Odisha News: ओडिशा के संबलपुर जिले के राजकीय वीआईएमएसएआर अस्पताल से एक नवजात शिशु कथित तौर पर चोरी हो गया। यह बच्चा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक दंपति का है। इसका जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था। चोरी की यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई जब दंपति अपने बच्चे को परिवार के एक सदस्य को सौंप कर टहलने के लिए बाहर गए थे।
सीसीटीवी से पता चला सच
लापता हुए बच्चे की मौसी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया था, जो पहले उनके बिस्तर के पास बैठी थी।
पुलिस ने बताया कि ‘सीसीटीवी फुटेज’ से पता चला है कि एक अज्ञात महिला अस्पताल से बच्चे को ले जा रही थी।
महिला का पता लगाने को चार टीमों का गठन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश चंद्र पांडे ने कहा, ‘‘हमने बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए चार टीम गठित की हैं। सभी ‘चेक गेट’ को सूचित कर दिया गया है और पुलिसकर्मी बसों तथा ट्रेन की जांच कर रहे हैं।’’ मां ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात महिला उसके पास आती थी और उसका हालचाल पूछा करती थी।
वीआईएमएसएआर के निदेशक भाबाग्रही रथ ने कहा कि उन्हें नवजात शिशु के जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे अपने बिस्तर के पास किसी अनजान व्यक्ति को न आने दें।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited