Punjab News: प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' की हुई शुरुआत
Punjab News: गुरु नानक सिंह की जयंती पंजाब के मुख्यमंत्री भगवांत मान सिंह ने दी राज्य के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगत। शुरू की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना।
पंजाब में शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
Punjab News: गुरु नानक सिंह की जयंती पर आज पूरे भारत में 554वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। सिखों के पहले गुरु की जयंती पर मनाया जाता है। पंजाब के लोंगे के लिए इस प्रकाश पर्व और खास बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सोमवार को एक बड़ी सौगात दी। इस सौगात में लोग को देशभर के पवित्र स्थानों पर पूजा करने की सुविधा प्रदान की गई और इस योजना को 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' का नाम दिया गया।
उस योजना की शुरुआत गुरु नानक देव के 'प्रकाश पर्व' के दिन की गई। इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि यह योजना महान गुरु की शिक्षाओं और उनके दर्शन के अनुरूप है, जिन्होंने सार्वभौमिक प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाया। उन्होंने आगे कहा कि समाज का एक बड़ा वर्ग है जो किसी न किसी कारण के चलते देशभर के पवित्र स्थानों की यात्रा करने में सक्षम नहीं है। इसी स्थिति को देखते हुए। राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों को विभिन्न पवित्र स्थानों की यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने की एक योजना तैयार की गई है।
सीएम भगवंत मान ने 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि अमृतसर से 300, जालंधर से 220 और धूरी से 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को एक ट्रेन में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस सुविधा का लाभ आने वाले तीन में महीने में करीब 50,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को मिलेगा। इसमें 13 ट्रेनों के माध्यम से 13,000 के आस-पास लोग यात्रा करेंगे। हर ट्रेन में 1,000 यात्री की संख्या होगी और इस तीर्थ यात्रा योजना की सबसे खास बात ये है कि ये हर आठवें दिन रवाना होगी और रवाना होने वाली इन बसों की संख्या 10 होगी और प्रत्येक बस में 43 लोग होंगे।
आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में लोगों के साथ डॉक्टर, स्वयंसेवक और अधिकारियों की एक टीम तैयार की जाएगी, जो इन लोगों के साथ ट्रेन या बस में यात्रा करेगी। बता दें कि ये योजना नई नहीं है। इससे पहले इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई थी।
कहां-कहां की यात्रा का मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, अजमेर शरीफ और अन्य तीर्थ स्थान शामिल हैं। इसके अलावा सीएम ने बताया कि बसों के माध्यम से भी लोगों को तीर्थयात्रा करने का मौका दिया जाएगा, जिसमें वह अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब, वैष्णो देवी, माता चिंतपूर्णी, नैना देवी, माता ज्वाला जी, सालासर धाम, खाटू श्याम और अन्य के दर्शन कर सकेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शुरू हुई तीर्थयात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की इस योजना में हिस्सा बनने वाली सबसे अधिक महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक है। इनकी संख्या करीब 80 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited