Dog Bite: मेरठ में आवारा कुत्ते के काटने से बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत

सूर्या पैलेस निवासी दुष्यंत 29 सितंबर के दिन अपने घर के बाहर खेल रहा था। दुष्यंत ने घर जाकर बताया कि उसको कुत्ते ने काटा है तो परिजनों ने उसे इलाके के डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद टिटनेस का इंजेक्शन लगवा कर उसको घर ले आए।

stray dog attack in meerut

एक 11साल के बच्चे दुष्यंत की जान आवारा कुत्तों ने ले ली

stray dog bite in meerut: मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सूर्या पैलेस कॉलोनी में रहने वाले एक 11साल के बच्चे दुष्यंत की जान आवारा कुत्तों ने ले ली, कक्षा तीन में पढ़ता था होनहार छात्र दुष्यंत की मौत की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में शोक व्याप्त हो गया। वहीं दुष्यंत की मां संगीता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Mumbai News: मलाड में महिला की हैवानियत, बिल्लियों पर जब भौंका कुत्ता तो एसिड दिया फेंक

कुत्ते के काटने की घटना के लगभग 20 दिन बाद से दुष्यंत की हालत बिगड़ने लगे तो परिजन दुष्यंत को मेरठ के निजी अस्पताल केएमसी ले गए तो वहां उपचार के लिए मना कर दिया गया। फिर मेरठ के जिलाअस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसका इलाज मौजूद होने से मना कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि रैबीज का इंफेक्शन ज्यादा फैल चुका है। जिला अस्पताल के डॉक्टर के दिल्ली रेफर करने पर कई अस्पतालों में चक्कर काटने के बाद परिजन दुष्यंत को लेकर दिल्ली पहुंचे, लेकिन दिल्ली के भी कई बड़े अस्पतालों के डाक्टरों ने बताया कि अब इसका इलाज नामुमकिन है। इलाज न हो पाने से मायूस परिजनों की हिम्मत टूट चुकी थी। दुष्यंत की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने लगी मासूम बच्चा पानी को देखकर डरने लगा और पंखे की हवा से भी बहुत ज्यादा घबराने लगा मुंह से झाग निकालने लगा इसके बाद परिजनों ने उसको एक कमरे में अलग बंद करके रखना पड़ा परिवार के लोगों ने बताया, कि दुष्यंत ने खाना पीना भी छोड़ दिया था। सुबह, दोपहर और शाम को उसको पकड़कर दूध पिलाते थे। बताया कि एक हफ्ते तक तड़पने के बाद दो दिन से बच्चे की हालत ज्यादा खराब हो गई थी और इसी दौरान बच्चे की तड़प तड़प कर अपने परिजनों के सामने रविवार देर रात मासूम दुष्यंत ने दम तोड़ दिया।

इस घटना से नाराज लोगों का कहना है कि मेरठ में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है लोगों का ये भी कहना है कि यह नगर निगम की बड़ी लापरवाही है आवारा कुत्तों ने और भी कई लोगों को काट चुके है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited