होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP में सपा विधायक के घर पर श्रम प्रवर्तन विभाग की छापेमारी; मुक्त कराई गई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की

Child Labourer Rescue: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग ने लाह मजदूरी कर रही एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर पर पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापा मारा और लड़की को मुक्त कराकर एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया।

SP MLA Zahid Beg SP MLA Zahid Beg SP MLA Zahid Beg

सपा विधायक के घर पर श्रम विभाग की छापेमारी (फोटो साभार: https://x.com/zahidbegsp)

मुख्य बातें
  • श्रम विभाग ने लड़की को कराया मुक्त।
  • सामाजिक संस्था की देख-रेख में हैं लड़की।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Child Labourer Rescue: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक जाहिद बेग के घर में काम करने वाली 14 वर्षीय एक लड़की को पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग ने छापेमारी के बाद मुक्त कराकर एक सामाजिक संस्था को देख-रेख के लिये सौंप दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बुधवार को बताया कि सपा विधायक जाहिद बेग के घर में बाल मजदूरी कर रही लड़की को मंगलवार को भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग के कर्मियों ने छापेमारी के बाद छुड़ाया था। उन्होंने बताया कि लड़की को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह और पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (AHTU) ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय के समक्ष पेश किया।

समिति ने आदेश दिया कि नाबालिग को ‘वन स्टॉप सेंटर’ सामाजिक संस्था की देखरेख में रखा जाए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जे. पी. सिंह ने बताया कि विभाग ने बच्ची को मुक्त कराया है लेकिन महकमा इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराएगा। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed