'थोड़ी देर में आ रहा हूं' कहकर घर नहीं लौटा रियल एस्टेट एजेंट, अमेरिका से बच्चों ने ऐसे लगाया हत्या का पता

Ahmedabad News: अहमदाबाद में एक रियल एस्टेट एजेंट की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। लंबे समय तक घर न लौटने पर पत्नी ने बच्चों को इसकी जानकारी दी। बच्चों ने पिता के फोन को ट्रैक पर लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन पर पहुंचने पर परिवार को शख्स का मृतदेह मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अहमदाबाद में रियल एस्टेट एजेंट की हत्या

Ahmedabad News: अहमदाबाद में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। बोपल में MICA में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु जैन की 10 नवंबर को हत्या के बाद एक और हत्या का मामला सामने आया है। बोपल के गरोडिया गांव के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर इतने वार किए गए कि उसका सिर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में बैठे बच्चों ने पिता की लोकेशन का पता फोन को ट्रैक करके लगाया, तब जाकर हत्या की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

iPhone को ट्रैक करके मिली पिता की लोकेशन

बोपल में अपराधियों ने एक 65 वर्षिय एक दीपक पटेल की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह एक रियल एस्टेट एजेंट थे। अपराधियों ने उनका सिर क्षत-विक्षत करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि दीपक दलाल पत्नी को 'थोड़ी देर में आ रहा हूं' कहकर घर से बाहर गए थे। कई घंटे बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी ने अमेरिका में रहने वाले अपने बच्चों को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चों ने पिता के iPhone को ट्रैक किया और उनकी लोकेशन का पता लगाया। रिश्तेदार बच्चों की बताई लोकेशन पर सुबह पहुंचे तो उन्हें वहां दीपक पटेल का मृतदेह मिला। परिवार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। हत्यारों ने दीपक पटेल का सिर क्षत - विक्षत करके बेरहमी पूर्वक उनकी हत्या की थी। आसपास की जगह पूरी तरह से लहूलुहान स्थिति में मिली।

End Of Feed