Srinagar News: जम्मू कश्मीर में सर्दी का सितम जारी, आज से शुरू हुआ ‘चिल्लई कलां' का दौर
कश्मीर में चिल्लई-कलां का दौर शुरू हो गया है, इस दौरान हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सिलसिला क्षेत्रभर में जारी रहता है। यह 40 दिनों की अवधि होती है जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलती है।
जम्मू कश्मीर में सर्दी का सितम (फोटो साभार - ट्विटर)
Srinagar News: कश्मीर में अगले 40 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर ‘चिल्लई कलां' गुरुवार को शुरू हो गया, जिससे घाटी में कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तथा बारामुला जिले के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि काजीगुंद में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग में शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अगले कुछ दिन मौसम शुष्क
मौसम कार्यालय ने कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने अनुमान जताया है। कश्मीर के कई इलाकों में बिजली की समस्या होने की वजह से लोगों को ‘कांगड़ी’ का इस्तेमाल करते देखा गया। ठंड के दिनों में जम्मू और कश्मीर के लोग ख़ुद को कांगड़ी से गर्म रखते हैं। कांगडी लकड़ी की टोकरी के अंदर रखा एक मिट्टी का बर्तन होता है, जिसमें चारकोल जलाया जाता है। कड़कड़ाती ठंड में यह एक पोर्टेबल और मूवेवल हीटर की तरह होता है, जिसे ठंड से बचने के लिए कश्मीरी ऊनी कपड़ों के अंदर रखते हैं। ख़ुद को गर्म रखने का कश्मीरियों का यह एक पुराना तरीका है। तापमान में गिरावट के कारण धीमी गति के बहाव वाले कई जलस्रोत जम गए हैं तथा बच्चों और बुजुर्गों में श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।
भीषण सर्दी के दौर को कहते हैं चिल्लई-कलां
'चिल्लई-कलां' 40 दिनों की भीषण सर्दी की अवधि है जब इस क्षेत्र में शीत लहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है जिससे प्रख्यात डल झील सहित जल निकाय जम जाते हैं। घाटी के कई हिस्से इस स्थिति का सामना करते हैं। इस अवधि में ज्यादातर हिस्सों में, विशेषकर ऊंचे इलाकों में बार-बार और बहुत बर्फबारी होती है। 'चिल्लई-कलां' की शुरुआत 21 दिसंबर से होती है और 31 जनवरी को यह समाप्त होगा। इसके बाद कश्मीर में 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का 'चिल्लई-बच्चा' (हल्की ठंड) का दौर रहता है। इस दौरान शीत लहर जारी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 24776 वोटों की मिली बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited