Chirag Paswan in Modi 3.0 Cabinet: हाजीपुर से लगातार तीसरे सांसद केंद्र में बने मंत्री, चिराग पासवान को मिली जिम्मेदारी

Chirag Paswan Modi 3.0 Cabinet Taking Oath Today: हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली। यह लगातार तीसरी बार है, जब हाजीपुर से जीतने वाले सांसद मंत्री बने हैं।

चिराग पासवान मंत्री पद की शपथ लेते हुए।

Chirag Paswan Bihar Hajipur Modi 3.0 Cabinet: नरेन्द्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कई अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इस लिस्ट में लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान भी शामिल है। चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। इससे पहले उनका संसदीय सीट जमुई था, जहां से इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और अपने पिता की पसंदीदा लोकसभा सीट हाजीपुर से चुनाव जीते हैं। यह लगातार तीसरी बार है, जब हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए सांसद को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

पहली बार मंत्री बने चिराग

बता दें कि चिराग पासवान पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं। हालांकि, हाजीपुर सीट से जीतने वाले चिराग पासवान लगातार तीसरे नेता हैं, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है। चिराग पासवान युवा मंत्री की सूची में आते हैं। मंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल है। हालांकि, वह तीसरी बार सांसद बने हैं, लेकिन अब तक उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी।

चिराग का राजनीतिक सफर

चिराग पासवान ने अपने कैरियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर शुरू किया था, लेकिन फिल्मी जगत में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद उन्होंने राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया और 2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई से पहली बार सांसद चुने गए। इसके बाद उन्होंने 2019 में फिर से जमुई से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सांसद बने।

End Of Feed