Uttarakhand News: नैनीताल, मसूरी और ऋषिकेश सैलानियों से पैक, क्रिसमस और नए साल पर उमड़ रहा लोगों का हुजूम

Uttarakhand News: उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। काफी ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने से प्रदेश के कई जिलों में जाम की स्थिति बन गई है। नैनीताल, मसूरी में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। होटल, रिसॉर्ट और होम स्टे फुल हो चुके हैं।

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड सैलानियों से पैक हो गया।

Uttarakhand News: क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से सैलानी क्रिसमस मनाने उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। शनिवार से आ रहे पर्यटकों के कारण हिल स्टेशनों के होटल, लॉज और होम स्टे फुल हो चुके हैं। सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन हैं।

संबंधित खबरें

सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के चलते शुक्रवार की शाम से ही प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही होने लगी थी। वीकेंड को खास बनाने के लिए अन्य राज्यों के पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और अल्मोड़ा में जहां होटल, रिसॉर्ट, होम स्टे, लॉज आदि फुल हो गए हैं। वहीं, भारी संख्या में पर्यटकों के आने से जाम की स्थिति भी बनी हुई है।

संबंधित खबरें

Uttarakhand

संबंधित खबरें
End Of Feed