IIT रुड़की के मेस के खाने में चूहे दिखने का दावा, छात्रों के हंगामे पर प्रबंधन ने दी सफाई

Roorkee News: आईआईटी रुड़की के मेस के खाने में चूहे मिलने का दावा किया गया है। इस दावे के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। इस पर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि इस मामले में तुरंत ही जांच शुरू कर दी गई है।

मेस में छात्रों का हंगामा।

Roorkee News: देश की नामचीन संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT रुड़की) बड़ी लापरवाही की वजह से चर्चाओं में आ गया है। आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखाई दिए। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, इसकी वजह से 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया वीडियो वायरल

आपको बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि IIT रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। इस दौरान छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे, तो उन्होंने मेस की किचन में जाकर देखा तो चूहे खाने में उछल-कूद कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया।

छात्रों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

छात्रों का आरोप है कि देश का जाना माना संस्थान होने के बावजूद भी यहां पर साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। वहीं, इस खाने से छात्र बीमार भी पड़ सकते है। इस दौरान छात्रों की खाना बनाने वाले कर्मचारियों के साथ जमकर बहस भी हुई। हालांकि, कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इस मामले से IIT कैंपस में हड़कंप मच गया।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed