Kushinagar News: मस्जिद के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, 2 पक्षों में झड़प से 2 घायल

कुशीनगर में कलश यात्रा के दौरान बवाल हो गया। मस्जिद के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने पर विषेश समुदाय के लोग भड़क गए। इस बवाल में 2 लोग घायल हुए हैं।

कुशीनगर में कलश यात्रा में बवाल

कुशीनगर: जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र में रविवार को नवरात्र कलश जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। जमकर हुई मारपीट में 2 बच्चे घायल हो गए। आरोप है कि एक समुदाय कलश यात्रा का जुलूस निकाल रहा था, इसी दौरान विषेश समुदाय के कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया, जिससे बवाल बढ़ गया। वहीं, कलश यात्रा निकाल रहे पक्ष ने झड़प में 2 बच्चों के गिरने से घायल होने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

जय श्रीराम के नारे पर आपत्ति

मामला कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का है। विशेष समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि कलश जुलूस में शामिल लोगों ने मस्जिद के सामने जय श्री राम के नारे लगाए। इसके अलावा जबरन नए रास्ते से जुलूस लेकर निकलना चाह रहे थे। तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की, जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग भड़क गए और मारपीट होने लगी। कुछ लोगों को झड़प के दौरान चोटे भी आई हैं। इसी दौरान जुलूस में शामिल 2 बच्चे घायल हो गए हैं।

उधर, जुलूस में हंगामे की सूचना पाकर आनन-फानन में तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। खुद एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि, मौके पर कहीं भी पत्थर नहीं पड़े दिखाई दिए। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि जुलूस में सिर्फ गांव के बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं था।

End Of Feed