UP के बिजनौर में दलितों से मारपीट, खूनी संघर्ष में 15 लोग गंभीर रूप से घायल; मायावती ने की कार्रवाई की मांग

बिजनौर में होली के दिन दो पक्षों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई। इस झड़प में 15 लोग घायल हुए हैं। इस मामले को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कार्रवाई की मांग की है।

crime scene

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मुखत्यारपुर गांव में दलित परिवारों से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुखत्यारपुर गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और खूनी संघर्ष में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मायावती ने कार्रवाई की मांग की

इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर जानलेवा हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े।' इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

दो पक्षों के विवाद में 15 घायल

बिजनौर शहर के पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसमें दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

End Of Feed