UP News: उत्तर प्रदेश में बंद सिनेमाघरों का होगा कायाकल्प, बनेंगे मॉडर्न शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ये रही पूरी जानकारी

UP News: यूपी के शहरों में सालों से बंद पड़े सिनेमाघरों को अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में बदला जाएगा। इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्किंग और अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होगी।

यूपी के शहरों में बंद पड़े सिनेमाघर बनेंगे बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स

UP News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों के सिनेमाघरों पर सालों से ताला लटक रहा है। इनमें सबसे अधिक सिनेमाघर सिंगल स्क्रीन वाले हैं और शहर के पुराने इलाकों में स्थित है। सालों से बंद पड़े सिनेमाघरों का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए सिनेमाघरों को बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में बदलने की योजना तैयार की जा रही है। इस योजना से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों को बड़ी राहत मिली।
इस योजना के बाद बंद पड़े इन सिनेमाघरों की जमीन का इस्तेमाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्किंग और कई अन्य कार्यों के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल प्रदेश में तकरीबन 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद पड़े है और भविष्य में लगभग 150 सिनेमाघर बंद होने की कगार पर है। जानकारी के मुताबिक कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तो ऐसे हैं जो शहर की मुख्य स्थान पर स्थित है लेकिन फिर भी इनका कोई उपयोग नहीं है। इन्हें उपयोग में लाने के लिए बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का फैसाल लिया गया है।

सिनेमाघर की जगह बनेगा बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स

बंद पड़े इन सिनेमाघरों को पहले तोड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। लंबे समय से बर्बाद पड़ी इस जगहा को काम में लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों के मालिकों को राहत देते हुए बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी है।
End Of Feed