उत्तराखंड में फटे बादल, बह गई सड़क ध्वस्त हो गए मकान , पानी में समा गया इलाका, तबाही का Video आया सामने

उत्तराखंड में बुधवार की शाम आफत के बादल फट गए। पौड़ी और उत्तकारकाशी में बादल फटने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई एकड़ खेती डूब गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

उत्तराखंड में तबाही

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच आफत की बारिश ने तबाह कर दिया। जी, हां बुधवार की शाम पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में बादल फट गए, जिससे कई एकड़ कृषि भूमि पानी में बह गई। इतना ही नहीं, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दो मवेशियों की मौत हो गई। इसके अलावा कोटद्वार-बैजरो मोटर मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया और कई वाहन मलबे में दब गए। इस दौरान लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, प्रशासन ने राहत बचाव कार्य कर लोगों को राहत दी है।

दरअसल, बुधवार शाम करीब पांच बजे बीरोंखाल प्रखंड स्थित बैजरो और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश शुरु हुई। इसी दौरन कुणजोली गांव के पास बादल फट गया। बादल फटते ही बरसाती गदेरे उफान पर आ गए। हालात बिगड़ता देख ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पानी के साथ बहकर मलबे की चपेट में आने से कुणजोली गांव के भगत सिंह का मकान ध्वस्त हो गया। इसके अलावा आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान हुआ और कई घरों में पानी भर गया।

End Of Feed