मध्य प्रदेश में तीन हजार करोड़ से अधिक का होगा निवेश, CM मोहन यादव बोले- कंपनियों को मिलेगा बेहतर रिटर्न

मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश- इन्टरेक्टिव सेशन में कई एमओयू साइन हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी को बेहतर रिटर्न मिलेगा। बता दें कि एमपी में तीन हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा।

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव।

मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अपनी उद्यमशीलता, परिश्रम, व्यवस्थित कार्य पद्धति और मानव मूल्यों को समाहित करते हुए सबको साथ लेकर चलने की क्षमता की वजह से ही भारत दुनिया में सदियों से सोने की चिड़िया के रूप में विख्यात रहा है। विश्व में हमारी यह पहचान भारत की उद्यमशीलता, बौद्धिकता, कल्पनाशीलता और व्यावसायिक निपुणता की परिचायक है।

सीएम ने पीएम मोदी की सराहना की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश- इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटीज इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्ध संसाधनों और बौद्धिक क्षमता के बल पर देश को विश्व की पहली पांच अर्थव्यवस्थाओं में स्थान दिलाया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और विजन का परिणाम है। इस उपलब्धि में उद्योगपतियों का भी विशेष योगदान है।

एडवांटेज एमपी फिल्म का हुआ प्रदर्शन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेंगलुरु में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के दूसरे दिन इन्टरैक्टिव सेशन का दीप प्रज्जवलित और तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मणिपाल समूह के अध्यक्ष मोहनदास पाई, ग्रीनको ग्रुप के अध्यक्ष अनिल चलमाशेट्टी, लैप इंडिया के मुख्य परिचालन एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. शिववेंकट रमानी साथ थे। मध्य प्रदेश सीआईआई के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक इन्फ़ोबींस लिमिटेड सिद्धार्थ सेठी ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला। उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश की सुविधाओं की जानकारी देती फिल्म- एडवांटेज-एमपी का प्रदर्शन किया गया।

End Of Feed