मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर बेंगलुरु में तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन, उद्योगपतियों से मिलेंगे CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके तहत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का लक्ष्य मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को लाना है। इसके तहत सीएम कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

mohan yadav

एमपी के सीएम मोहन यादव।

मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर मुंबई और कोयंबटूर में हुए सफल इनवेस्ट-सेशन के बाद अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सात और आठ अगस्त को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है। इस दौरान प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाइल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बात करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों को रेखांकित करते हुए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई सारे समझौते भी होंगे।

कार्यक्रम में एडवांटेज मध्यप्रदेश का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में आठ अगस्त को होने वाले इंटरैक्टिव सत्र में एक वीडियो फिल्म 'एडवांटेज मध्यप्रदेश' दिखाई जाएगी, जिसमें उद्योगपतियों को एमपी में लाभ और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी अनुभव साझा किये जायेंगे। साथ ही अन्य राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

एमपी में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन

जानकारी के अनुसार, इंटरैक्टिव सेशन आठ अगस्त को सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा। इंफोबीन्स लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद जीआईएस-2025 और एडवांटेज एमपी पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन, मध्यप्रदेश राघवेंद्र कुमार सिंह प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे। प्रबंधन संचालक एमपी एसईडीसी द्वारा मध्य प्रदेश में आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर में अवसरों विषय पर प्रजेंटेशन दिया जायेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला द्वारा मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर और सचिव एमएसएमई नवनीत मोहन कोठारी द्वारा मध्य प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा।

उद्योगपतियों से सीएम की मीटिंग

मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। साथ ही आईटी एवं आईटीईएस सेक्टर के उद्योगपतियों और टेक्सटाइल क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री यादव सात अगस्त को शाम को बेंगलुरु पहुंचेंगे। फिर राउंड टेबल मीटिंग और नेटवर्किंग डिनर पर भी उद्योगपतियों से निवेश को लेकर संवाद करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मकरंद काले author

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited