मुख्यमंत्री धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और महासू मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की।

CM पुष्कर सिंह धामी और PM नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश समग्र रूप से विकास कर सम्पूर्ण विश्व में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा। सीएम धामी ने इस अवसर पर पीएम मोदी को महासू मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उन्हें राज्य के विकास के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए जल विद्युत परियोजनाएं राज्य की जीडीपी में वृद्धि का मुख्य कारक है। राज्य की बिजली की जरूरतों की पूर्ति के लिए उत्तराखंड को खुले बाजार से हर साल लगभग 1000 करोड़ की बिजली खरीदनी पड़ती है, इसका राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने अलकनंदा, भगीरथी तथा सहायक नदियों पर प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं (Hydropower Projects) के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

End Of Feed