मुख्यमंत्री धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और महासू मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की।
CM पुष्कर सिंह धामी और PM नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश समग्र रूप से विकास कर सम्पूर्ण विश्व में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा। सीएम धामी ने इस अवसर पर पीएम मोदी को महासू मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उन्हें राज्य के विकास के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए जल विद्युत परियोजनाएं राज्य की जीडीपी में वृद्धि का मुख्य कारक है। राज्य की बिजली की जरूरतों की पूर्ति के लिए उत्तराखंड को खुले बाजार से हर साल लगभग 1000 करोड़ की बिजली खरीदनी पड़ती है, इसका राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने अलकनंदा, भगीरथी तथा सहायक नदियों पर प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं (Hydropower Projects) के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 67 प्रतिशत वन क्षेत्र है। राज्य के विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता कम है। उत्तराखंड, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा एक सामरिक महत्व रखने वाला राज्य है। इसके महत्व को देखते हुए राज्य में स्थित वन भूमि में भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों NHAI, BRO, ITBP, रेलवे एवं सेना विभाग के द्वारा सड़क तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण में वन संरक्षण एवं सवंर्धन अधिनियम, 2023 के तहत भूमि की उपलब्धता नहीं है। जिसके कारण मंजूरी मिलने में देरी हो रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की विशेष भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को देखते हुए विकास कार्यों के लिए गैर वानिकी परियोजना हेतु अधिसूचित नियम 2017 की व्यवस्था को बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि कि संबंधित मंत्रालय को निर्देश दें कि मौजूदा फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर प्रपोजल को लागू करें और क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण कराया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited