International Yoga Day: सीएम धामी ने आदि कैलाश में किया योग, बोले- आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आदि कैलाश में योग किया। उन्होंने कहा कि योग की वजह से आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। साथ ही कहा कि योग करने से इंसान स्वस्थ रह सकता है और इससे जीवन में कई सुधार आते हैं।

cm dhami yoga day

सीएम धामी ने योग किया।

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग किया। सीएम धामी ने आदि कैलाश पहुंचकर योग किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएम धामी ने आदी कैलाश में योग करने के अलावा भगवान शिव की आराधना भी की। बता दें कि आदी कैलाश समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां सीएम धामी ने योग किया है।

सीएम धामी ने भगवान शिव के किए दर्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के बाद पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है।

योग दिवस पर क्या बोले सीएम धामी?

सीएम धामी ने कहा कि योग भारतीय विरासत का कीमती उपहार है। योग से मनुष्य की मानसिक-शारीरिक शक्ति बढ़ती है और अध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग करने से तनाव कम होता है। साथ ही कई बीमारियां भी दूर भागती है। योग से असंभव लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है। धामी ने कहा कि योग हमारी समृद्ध परंपरा की पहचान है।

'आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें योग का ज्ञान दिया है। इससे जरिए हम स्वस्थ रह सकते हैं। जीवन में कई सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनी है। आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। योग ने पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इंसान को सुख और शांति चाहिए, जिसे पाने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited