Madhya Pradesh: स्कूली बच्चों को मिलेगी स्मार्ट क्लास की सुविधा, शिवराज सिंह चौहान ने दिया अनोखा तोहफा

School Chale Hum Abhiyan 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन सूना हैं, इसलिये स्कूल चलें हम। उन्होंने ये वादा किया है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और हर आवश्यक सुविधा मिलेगी। दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी स्मार्ट क्लास में पढ़ा सकेंगे। 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने गुलाना, शाजापुर से स्कूल चले हम अभियान 2023 का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 24 करोड़ की लागत के पहले सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण किया।

स्कूली बच्चों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एक अनोखी शुरुआत की है. उन्होंने मंगलवार को शाजापुर के गुलाना में 'स्कूल चलें हम अभियान 2023' का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि 'शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये स्कूल चलें हम। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरुआत की थी। तब से यह अभियान निरंतर जारी है। शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते हैं। हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें। एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अर्जुन श्रेष्ठ विद्यार्थी था, उसे हमेशा चिड़िया की आंख दिखाई देती थी। आप भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त हों।'

सीएम शिवराज ने घंटी बजाकर की यह घोषणा

शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें हम अभियान 2023 के शुभारंभ पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके पहले उन्होंने प्रदेश में पहले सीएम राईज स्कूल के नवनिर्मित भवन का गुलाना में लोकार्पण कर भवन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि 'प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में 9 हजार सर्व-सुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। 'अटल टिंकरिंग लेब' बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी।'

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की पीठ थपथपाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आदर्श सीएम राईज विद्यालय बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही हैं। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गांव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों के खाते में 4 हजार 500 रुपये की साइकिल की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।'

End Of Feed