Gorakhpur News: CM योगी ने चारकोल प्लांट के एमओयू पर किए हस्ताक्षर, गुनाहगारों को दी नसीहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ देश के दूसरे चारकोल प्लांट के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलाव सीएम ने गुनाहगारों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि मैंने गुनाह नहीं किया'। 'कैमरा खुद बोल देगा गुनाहगार कौन है कौन नहीं'।

गोरखपुर में CM योगी

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को गोरखपुर का दौरा है। उन्होंने, सभा को संबोधित करते हुए गोरखपुरवासियों को 233 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने गोरखपुर में लगने वाले देश के दूसरे चारकोल प्लांट के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौंपा है। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि मैंने गुनाह नहीं किया। कैमरा खुद बोल देगा गुनाहगार कौन है कौन नहीं।

गोरखपुर को मिली नई सौगात

सीएम योगी रविवार से शुरू हुए नवरात्र में कलश स्थापना के लिए गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके अलावा नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया। साथ ही महानगर क्षेत्र की सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसे बुनियादी सुविधाओं के विकास के निर्माण के कार्यों की सौगात दी। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी के साथ पूरे देश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसमें गोरखपुर दिन प्रतिदिन नये आयाम छू रहा है। उन्होंने, पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां पर गुंडो के डर से कोई उद्योग नहीं लगाना चाहता था। लेकिन, आज तस्वीर बदल चुकी है। अब हर कोई यहां फैक्ट्री लगाने के लिए आतुर है।

अपराधियों को सीएम ने दी चेतावनी

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के तहत प्रदेश के प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक तकनीकी से लैस कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब कोई यह कोई नहीं कह पाएगा कि मैंने गुनाह नहीं किया, कैमरा खुद बोल देगा कि गुनहगार कौन है।

End Of Feed