Heatwave और बिजली कटौती को लेकर एक्शन में CM योगी आदित्यनाथ, कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लोग भीषण लू की चपेट में हैं। गर्मी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद भी छीन ली है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों सूरज से आग बरस रही है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भीषण लू की चपेट में हैं। लू के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। बिजली कटने की समस्या से भी लोग बेहाल हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध हो सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फॉल्ट आदि समस्याओं का भी तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य की गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देने के साथ ही प्राणी उद्यानों और अभयारण्यों में हीट वेव एक्शन प्लान लागू करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, विगत कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
End Of Feed