होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mathura News: CM योगी ने बांके बिहारी के किए दर्शन-पूजन, परिक्रमा के लिए रवाना कीं गोल्फ कार्टों

सीएम योगी ने आज मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा के लिए संचालित की जाने वाली गोल्फ कार्टों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा सीएम ने बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए।

CM Yogi AdityanathCM Yogi AdityanathCM Yogi Adityanath

सीएम ने गोल्फ कार्टों का किया उद्घाटन

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दौरे में मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम श्री बांके बिहारी मंदिर गए और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। उसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा सीएम योगी ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा के लिए संचालित की जाने वाली गोल्फ कार्टों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा- इससे वृंदावन और गोवर्धन में यातायात व्यवस्था पटरी पर आएगी और श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। यह गोल्फ कार्ट उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा खरीदी गई हैं।

Cm yogi adityanath inaugurate Golf CartCm yogi adityanath inaugurate Golf CartCm yogi adityanath inaugurate Golf Cart

योगी ने बांके बिहारी के किए दर्शन-पूजन

तस्वीर साभार : Times Now Digital

मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर मंगलवार को दिन भर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट का अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह से ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

End Of Feed