CM योगी आदित्यनाथ ने बच्चों पर लुटाया प्यार, चॉकलेट के साथ दिया खास आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े व्यस्त हैं। राज्य की 80 सीटों की जिम्मेदारी के साथ ही वह अन्य राज्यों में भी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच भी वह बच्चों से मिलने, उनसे प्यार व ठिठोली करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं -

गोरखपुर में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम तो सभी जानते हैं। सभी प्रोटोकॉल को पीछे छोड़कर बच्चों से मिलना, उन्हें प्यार-दुलार करना, उनसे ठिठोली करना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें चॉकलेट के गिफ्ट देना उनकी शख्सियत का हिस्सा है। ऐसा ही कुछ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला, जब उन्होंने यहां बच्चों के साथ बड़ी ही आत्मीयता से भेंट की।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं और मंगलवार सुबह वह मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें वहां कुछ मासूम बच्चे भी टहलते हुए मिल गए। बच्चे अपने परिजनों के साथ मंदिर में आए हुए थे। इन मासूम बच्चों को देखते ही मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने बास बुला लिया। बच्चे जैसे है उनके पास पहुंचे, CM ने सभी बच्चों के माथे पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके नाम भी पूछे।

राजकुमार गिरि, दिव्यांश, पर्णिका जायसवाल, मोनालिसा, सोनाली, जेम्स चौधरी और साहिल भारती ने मुख्यमंत्री को अपने नाम बताए। मुख्यमंत्री इस दौरान उनके साथ खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आए, उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दिए। जाते-जाते योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना कहकर विदा ली।

End Of Feed