CM योगी आदित्यनाथ ने बच्चों पर लुटाया प्यार, चॉकलेट के साथ दिया खास आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े व्यस्त हैं। राज्य की 80 सीटों की जिम्मेदारी के साथ ही वह अन्य राज्यों में भी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच भी वह बच्चों से मिलने, उनसे प्यार व ठिठोली करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं -
गोरखपुर में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम तो सभी जानते हैं। सभी प्रोटोकॉल को पीछे छोड़कर बच्चों से मिलना, उन्हें प्यार-दुलार करना, उनसे ठिठोली करना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें चॉकलेट के गिफ्ट देना उनकी शख्सियत का हिस्सा है। ऐसा ही कुछ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला, जब उन्होंने यहां बच्चों के साथ बड़ी ही आत्मीयता से भेंट की।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं और मंगलवार सुबह वह मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें वहां कुछ मासूम बच्चे भी टहलते हुए मिल गए। बच्चे अपने परिजनों के साथ मंदिर में आए हुए थे। इन मासूम बच्चों को देखते ही मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने बास बुला लिया। बच्चे जैसे है उनके पास पहुंचे, CM ने सभी बच्चों के माथे पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके नाम भी पूछे।
राजकुमार गिरि, दिव्यांश, पर्णिका जायसवाल, मोनालिसा, सोनाली, जेम्स चौधरी और साहिल भारती ने मुख्यमंत्री को अपने नाम बताए। मुख्यमंत्री इस दौरान उनके साथ खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आए, उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दिए। जाते-जाते योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना कहकर विदा ली।
हनुमान जयंती पर सीएम योगी ने की पूजा अर्चनामुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यानाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सुखदायक और शोकनाशक महावीर हनुमार की पूजा-अराधना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और उनके अरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के लिए प्रचार में काफी व्यस्त हैं और देशव्यापी दौरे कर रहे हैं। 80 लोकसभा सीटें तो अकेले उत्तर प्रदेश में ही हैं, जिनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के कंधों पर है। वह इसके अलावा भी अन्य राज्यों में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां करके अपनी पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने में जुटे हुए हैं।
अलीगढ़ से गोरखपुर पहुंचेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को अलीगढ़ में चुनावी रैली थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद वह शोमवार शाम को ही गोरखपुर भी पहुंच गए। गुरु गोरखनाथ के दर्शन और पूजन के बबाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की माधि पर भी माथा टेका और रात को गोरखनाथ मंदिर में विश्राम किया।
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री परंपरागत दिनचर्या के साथ हनुमान जयंती पर विशेष आराधना भी शामिल हुए। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी। ज्ञात हो कि गोरखनाथ मंदिर में हनुमान जी के दो विग्रह स्थापित हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों विग्रहों के समक्ष आराधना कर हनुमान जी से लोकमंगल की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर एक्स पोस्ट में लिखा, 'श्री हनुमान जयंती की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited