Ayodhya Ram Mandir: PM के दौरे की तैयारियों को परखने पहुंच रहे CM योगी, 30 को अयोध्या को मिलेंगी कई सौगातें

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राममगरी का दौरा है। लिहाजा, पीएम की आगवानी से पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 28 और 29 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे।

सीएम योगी का अयोध्या दौरा

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को अयोध्या आएंगे। सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क में उनका आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करेंगे। दरअसल, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। वे अयोध्या को कई बड़ी सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। योगी प्रधानमंत्री के रोड शो, जनसभा सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत

सीएम आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा व तैयारी बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी इसके पहले 21 दिसंबर को भी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे।

End Of Feed