Air Pollution in Delhi NCR : दिल्ली के गैस चैंबर बनने पर UP के CM चिंतित, पराली को बताया सांसों की दुश्मन

Air Pollution in Delhi NCR - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित दिखे। उन्होंने, कहा राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है। इसके लिए पराली जलाना सबसे बड़ा कारण है।

दिल्ली के गैस चैंबर बनने पर UP के CM चिंतित

गोरखपुर: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का लेवल हाई पर है। यहां AQI खतरनाक श्रेणी से भी ऊपर निकल चुका है। खासकर, पंजाब में लगातार पराली जलाने की वजह से इसका प्रभाव दिल्ली और उसके पड़ोसी जिलों में पड़ रहा है। इसको लेकर जहां दिल्ली सरकार नए कदम उठा रही है, वहीं अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चिंतित नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को गोरखपुर स्थित दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'पर्यावरण, प्रौद्योगिकी और सतत ग्रामीण विकास' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है। ये काफी चिंतित करने वाली बात है। इसे हमें सामूहिक तौर पर प्रयास कर रोकने की जरूरत है।
संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने इतने राज्यों को जारी की नोटिस

संबंधित खबरें
वहीं, पराली जलाने की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच-छह राज्यों को नोटिस जारी की है। पराली जलाने की समस्या से दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है। उन्होंने, कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास व समय के अनुरूप तकनीकी न विकसित करने से पराली पर्यावरण और धरती की उर्वरा शक्ति के लिए खतरा बन गई। यदि कम्बाइन के साथ राइपर भी लगा दिया जाता तो पराली के छोटे-छोटे टुकड़े मिट्टी में ही सड़कर ग्रीन कम्पोस्ट बन जाते।
संबंधित खबरें
End Of Feed