UP News: सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- '2014 से पहले देश में चेहरे देखकर बनाई जाती थीं योजनाएं'

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं। वे परिवार के आधार पर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं।

संकल्प यात्रा पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को करेगी पूरा: सीएम योगी

Viksit Bharat Sankalp Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ वर्षों में कई महत्वपूर्ण निर्णय और पहल की हैं। राज्य दोनों सरकारें देश के विकास को गति देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का काफी समर्थन करती रही हैं। वाल्मिकी नगर के निशातगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा आने वाले वर्षों में पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में विकसित भारत की अवधारणा स्थापित करेगी। सीएम योगी ने कहा कि "इसके लिए हम सभी का योगदान आवश्यक है। इसी उद्देश्य से 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर 'विशेष भारत संकल्प यात्रा' शुरू की गई थी।"

संबंधित खबरें

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चर्चा में भी भाग लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और चेक, प्रमाण पत्र, घर की चाबियां और आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

संबंधित खबरें

2014 से पहले देश में चेहरे देखकर बनाई जाती थी योजनाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed