Mathura News: पीएम के मथुरा पहुंचने से पहले सीएम योगी का दौरा, व्यवस्था का करेंगे निरीक्षण

Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले सीएम योगी ने की मथुरा यात्रा कर ब्रज रज उत्सव की व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश।

CM Yogi to Visit Mathura to Review Arrangements For PM Modi Arrival in Braj Raj Utsav

पीएम के मथुरा दौरे से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को ब्रज रज उत्सव में शामिल होने वाले हैं। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला मथुरा दौरा है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की मथुरा यात्रा के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसी बीच मथुरा में पीएम के आने से पहले प्रबंधन और मंदिर व्यवस्था का जायजा लेने खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाले हैं।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी 19 नवंबर 2023 को करीब 11:40 बजे वह पवन हंस हेलीपैड वृंदावन पहुंचेंगे। सीएम योगी मथुरा में केवल ढाई घंटे ही रहेंगे। इसी दौरान वह प्रबंध और व्यवस्था का पूरा जायजा लेंगे। पीएम के आने से पहले सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं मथुरा में बंदरों से निपटने के लिए कमिश्नर ने अधिकारियों को लंगूरों को लगाने के निर्देश भी जार किए थे।

पीएम के आने से पहले निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी ढाई घंटे के लिए मथुरा में रहेंगे। इस दौरान वह मंडलायुक्त मंच, मेला परिसर, झूला क्षेत्र, फूड प्वाइंट आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार 11:45 पर सीएम बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर 12 बजे स्थानीय अधिकारियों के साथ मंदिर व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह 12:15 पर रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ जाएंगे। 12:30 से 12:45 तक ब्रज रज उत्सव स्थान पर स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। समीक्षा बैठक के बाद सीएम आगरा के लिए उड़ान भरेंगे।

23 नवंबर को मथुरा का दौरा करेंगे पीएम

ब्रज रज उत्सव के मौके पर 23 नवंबर को पीएम ब्रज भूमि पहुंचेंगे। बांके बिहारी के दर्शन के बाद ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। ब्रज भूमि के इस दौरे पर वह ब्रजवासियों को कुछ बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited