Weather Report Today: दिल्ली-NCR में पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड, जानिए UP-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
Weather Report Today -दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है। वहीं, यूपी और बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ ठंड
दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सुबह ठंडक भरी रही। राजधानी में पारा सामान्य से दो डिग्री कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने सुबह कोहरा छाए रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
एक दिन में गिरा 3 डिग्री तापमानभारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत थी। बुधवार का दिन इस सीजन का अबतक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था। एक ही दिन में 3 डिग्री की गिरावट तापमान दर्ज की गई है। शहर का न्यूनतम तापमान बुधवार को 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम था।
संबंधित खबरें
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ ठंडवहीं, दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषकों में फैलाव नहीं हो पा रहा है, जिससे कई बार वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई तो कभी गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को सुबह नौ बजे 393 रहा। इसका 24 घंटे की अवधि का औसत एक्यूआई बुधवार शाम 4 बजे 401 दर्ज किया गया था। मंगलवार को यह 397 था। सोमवार को यह 358 और रविवार को 218, शनिवार को 220, शुक्रवार को 279 था।
लखनऊ में कोहरावहीं, यूपी में गुरुवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना है। यहां राजधानी लखनऊ में धुंध और कोहरा रहेगा। तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने को शायद न मिले। वहीं, नोएडा में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल, बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं जताई गई है। अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के-फुल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
ऐसा रहेगा बिहार का मौसम इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम की तरफ मुड़ गया है। ऐसे में बिहार के कई जिलों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। सुबह के समय बिहार के कई जिलों में तापमान गिरने से ठंड का असर देखने को मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited