Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ में कार और ट्रक की टक्कर, चार महिलाओं समेत छह की मौत
राजस्थान के अनूपगढ़ में शुक्रवार को एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। इनमें चार महिलाएं भी शामिल थी।
सांकेतिक फोटो
Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार में सवार चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रायसिंह नगर) भंवरलाल ने बताया कि खोखरावाली और सलेमपुरा के बीच एक कार ट्रक के पीछे वाले हिस्से एक टकरा गई, जिससे कार में सवार चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई।
अधिकारी ने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिये अनूपगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांच महिलाओं समेत सात लोग रायसिंह नगर से किसी काम से जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिये अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited