ऐसा कौन सा काम करके लौट रहे थे जो कार्यकर्ता पटाखे जलाने लगे, गठबंधन के सहयोगी ने केजरीवाल की जमानत पर कसा तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में निचली अदालत ने जमानत दी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। इस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने AAP पर तंज कसा है। जानें उन्होंने क्या कहा -

चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली के कथित शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में कल यानी गुरुवार को जमानत मिलने की खबर से AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए और सोशल मीडिया पर सत्य की जीत के पोस्ट होने लगे। लेकिन ED ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने सुनवाई होने तक जमानत पर रोक लगा दी। इस पर विपक्षी गठबंध INDIA में सहयोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने AAP पर जबरदस्त तंज मारा। चन्नी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव से पहले AAP पार्टी के नेता मीटिंग करते हैं, लेकिन इनसे किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता। चन्नी ने कहा कि आज पंजाब के पश्चिमी इलाके में गंदा पानी आ रहा है। दो साल हो गए, आप पार्टी की सरकार को सत्ता में आए, लेकिन इनकी सरकार ने किसी भी ट्यूबवेल की मरम्मत नहीं की। इलाके का पानी इतना गंदा है कि कोई इससे नहा भी नहीं सकता, पीने की बात तो दूर।
चन्नी ने कहा कि इसी तरह गलियों में सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। आप पार्टी को चाहिए था कि सवा दो साल में वह जनता के लिए कुछ बेहतर सोचे, लेकिन मान सरकार ने ऐसा नहीं किया। चन्नी ने कहा कि अब इस पार्टी के नेताओं को हराने का समय आ गया है। चन्नी ने कहा कि दो साल में इनकी सत्ता के दौरान लूटपाट, नशा सहित कई बुरे काम काफी बढ़ गए हैं, इनका लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है।
End Of Feed