भगवानपुर में मतदान के दौरान हुआ हंगामा, फूट-फूटकर रोती नजर आई कांग्रेस विधायक ममता राकेश, वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के निकाय चुनाव के दौरान भगवानपुर में मतदान केंद्र पर हुए हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक ममता राकेश अपने बेटे और समर्थकों के साथ पहुंची। पुलिस पर मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। रोने की उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

उत्तराखंड के निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया तो पूरी हो गई, लेकिन इस दौरान कई स्थानों पर मतदान को लेकर की गई व्यवस्था की शिकायत भी सुनने को मिली है। ऐसी ही कुछ शिकायतें भगवानपुर कस्बे के बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र से सामने आई हैं। बताया जा रहा कि मतदान केंद्र के अंदर लाइन में लगी महिलाओं पर पत्थर फेंके गए। इस घटना से मतदान केंद्र पर जमकर बवाल हुआ और आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने तुरंत लाठीचार्ज कर दिया और आक्रोशित लोगों को दूर खदेड़ा। भगवानपुर में हुई इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई। इस घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश और अन्य समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। धरना के दौरान रोती हुई भी नजर आई। उनके फूट-फूट कर रोने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मतदान केंद्र में लाइन में लगी महिलाओं पर पत्थर फेंका गया

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर कस्बे में नगर पंचायत के वार्ड पांच का मतदान केंद्र पहली बार कस्बे के बीडी इंटर कॉलेज में बनाया गया था। यहां पर शाम पांच बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा। लेकिन शाम पांच बजे मतदान केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। उस दौरान केंद्र के अंदर 200 महिलाएं और पुरुष मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए थे। तभी किसी शरारती तत्व द्वारा महिलाओं पर पत्थर फेंका गया, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। लोगों में भगदड़ शुरु हो गई। भगदड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोग गेट से बाहर भागने लगे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को भगवानपुर टेलीफोन एक्सचेंज तक खदेड़ा।

वहीं, भगवानपुर हाईवे पर इस घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस द्वारा मतदाताओं पर लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची। मतदान केंद्र के बाहर रोते हुए अपने साथ धोखा होने का हवाला देने लगी और धरने पर बैठ गई। देते हुए धरना देने बैठ गईं। ममता राकेश ने पुलिस पर लोगों को मतदान नहीं करने और लाठी से फटकार कर भगाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि यह सब बूथ कैप्चरिंग की साजिश के तहत किया गया, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया जा सके। विधायक ममता राकेश ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की और इसे लोकतंत्र का हनन बताया।

End Of Feed