Breaking News: उत्तराखंड में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई ट्रेन

Breaking News: उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी। इसकी सूचना पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला।

Breaking News: उत्तराखंड के रुड़की में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है। गैस सिलेंडर मिलने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इसकी सूचना रेलवे अधिकारी को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सिलेंडर को हटाया गया।

लोको पायलट ने दिखाई समझदारी

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की है। मालगाड़ी के चालक ने मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा हुआ मिला।

आरपीएफ ने चलाया सघन चेकिंग

आरपीएफ ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक पर करीब पांच किमी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि गैस सिलेंडर ट्रैक पर किसने रखा था। फिलहाल सिलेंडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया है।
End Of Feed