ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की साजिश, शातिरों ने रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का बड़ा फ्रेम; ऐसे टला हादसा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित बिरला नगर स्टेशन पर ट्रेन पलटने की साजिश रचते हुए शातिरों ने ट्रैक पर लोहे का फ्रेम रख दिया। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से मालगाड़ी पलटने से बच गई।

फोटो

ग्वालियर: बिरला नगर स्टेशन पर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां रेलवे ट्रैक पर लोहे का भारी भरकम फ्रेम रखा मिला। हालांकि, मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से दुर्घटना टल गई। जब फ्रेम पर ड्राइवर की नजर पड़ी तब मालगाड़ी की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटे थी, लिहाजा, एनवक्त पर ब्रेक लगाकर हादसे को टाला गया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

लोहे की रॉड बरामद

जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं थे, हालांकि, बमुश्किल उन्होंने मुद्दे पर बात रखी। उन्होंने ट्रैक पर लोहे की रॉड (फ्रेम) मिलने की बात स्वीकारी है। इंजीनियरिंग विभाग विवेचना के बाद ही स्पष्ट करेगा। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया। इसी प्रकार की घटनाएं हालफिल खूब देखने को मिल रही हैं। कानपुर में सिलेंडर रखकर ट्रेन एक्सीडेंट करने की साजिश रची गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed