नूलपुट्ट, रागी बॉल्स, नीर खुराक, कूर्ग के इन स्वादिष्ट डिशेज पर फिदा है दुनिया

अगर आप घूमने और खाने पीने के शौकीन हैं तो कूर्ग का रुख कर सकते हैं। यह जगह सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं, बल्कि खाने-पीने के लिए भी काफी फेमस है। यहां आपको कई वैरायटी के फूड्स मिलेंगे। जिनका स्वाद आपको यहां फिर से खींच लाएगा।

कूर्ग डिशेज

अगर आप भी घूमने के साथ ही खाने के अलग-अलग डिशेज का स्वाद लेना पसंद करते हैं, तो आपका कूर्ग का सफर करना तो बनता है। यहां की डिशेज दुनियाभर में फेमस हैं। कूर्ग में आपको एक, दो नहीं कई वैरायटी के स्वादिष्ट जायका मिलेग। यहां के रेस्टोरेंट में आपको लंबी कतारें देखने को मिलेंगी, जिससे आपको यहां की डिशेज का अंदाजा लग जाएगा। चलिए बिना देर किए यहां के फेमस फूड्स के बारे में जानते हैं।

यहां के वेज डिशेज में बैम्बू शूट करी, कुलेपुत्तु और कदम्बुट्टू काफी मशहूर है। वहीं नॉनवेज में पंडी करी का स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है। आपको बता दें कि कूर्ग की ये डिशेज स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं।

बैम्बू शूट करी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बैम्बू शूट करी का। इस डिश को बांस की सोफ्ट स्टीम को पानी में भिगो के रखा जाता है और जीरा, धनिया के बीज, लाल मिर्च और कच्चे चावल के मिक्स कर तैयार किया जाता है। इसका स्वाद एक बार चख लेने के बाद लोग इसे बार-बार खाने पहुंचते हैं।

End Of Feed