खुद को PM के प्रधान सचिव की बेटी और दामाद बताकर करते थे ठगी, गिरफ्तारी के बाद खुली पोल
ओडिशा पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। यह दंपति खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था।



सांकेतिक फोटो।
खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दंपति को ओडिशा में गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दंपति की पहचान हंसिता अभिलिप्सा (38) और अनिल कुमार मोहंती के रूप में हुई है। ऐसा माना जाता है कि मोहंती अभिलाषा का पति है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने बताया कि दंपति पर आरोप है कि उन्होंने प्रभावशाली लोगों के साथ अपने संबंध होने का दावा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। भुवनेश्वर के जोन 6 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्वराज देबता ने बताया, ‘‘दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उन पर बीएनएस की धारा 329(3), 319(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताया था।’’
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने दंपति के घर से कई तस्वीरें बरामद की हैं, जिसमें वे मुख्य सचिव समेत जाने-माने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर भुवनेश्वर में अमीर व्यापारियों, बिल्डर, खनन संचालकों और अन्य प्रभावशाली लोगों को ठगा। अधिकारियों ने बताया कि दंपति ने प्रभावशाली लोगों के साथ की तस्वीरों में छेड़छाड़ की और इनका इस्तेमाल पीड़ितों से संपर्क करने के लिए किया तथा उन्हें ‘टेंडर’ (निविदा) पास कराने में मदद का झूठा वादा किया। हंसिता कंधमाल जिले की निवासी है, जबकि मोहंती एक छोटा व्यवसायी है। एक खदान मालिक की शिकायत के बाद दंपति को गिरफ्तार किया गया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
CBI ने MP-CG समेत 6 राज्यों में मारी छापेमारी, 3 डॉक्टर्स समेत 6 गिरफ्तार; जानें क्यों
Jaipur : बिजनेसमैन ने किया सुसाइड, वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा
महादेव बेटिंग ऐप केस: जयपुर के होटल में ED की रेड
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगी मीट- मछली की दुकानें, दुकानदारों को लगानी होगी नेमप्लेट
क्यों 'पुराने वाहनों को ईंधन से मनाही' वाली नीति के लिए अभी तैयार नहीं शहर, दिल्लीवालों ने बताया
IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत
ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा
Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर
OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित
'आतंकी हमलों पर अलग-अलग रुख अपनाते हैं कुछ देश', क्वाड बैठक में जयशंकर बोले-भारत नहीं बदलता अपनी राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited